पिथौरागढ़ : एक मजूदर ने क्यों दी खुद को इतनी दर्दनाक मौत , मंजर देख सहम गए लोग ।
पिथौरागढ़ : थल के पुराना स्टेशन थल निवासी जगदीश राम पुत्र स्व.चंचल राम (32) की जिसने अपने ही कमरे में एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है. जिसे आप भी सुन कर हैरान हो जायेगे । जिसमे जगदीश राम ने विस्फोटक सामाग्री से खुद को उड़ा दिया है ।
आसपास के लोगो ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी वे सब घटना स्थल पर पहुँचे , परन्तु नज़ारा इतना भयावह था की लोगो के रौंगटे खड़े हो गये वे सब सेहम गए । घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया की धमाका इतना जोरदार था की जगदीश राम का दाहिना हाथ और सिर के चीथड़े धड़ से अलग हो गये. जिस कारण इसी दर्दनाक मौत होगयी । लोगों ने घटना की जानकारी थल थाने में दी . मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा । लोगो के जेहन में एक ही सवाल उठ रहा है जिन्होंने भी उस घटना को देखा या उसके बारे मे सुना । की एक मजदूरी करने वाले ने खुद को इतनी दर्दनाक मौत क्यों दी , सवाल यह भी खड़े हो रहे है की आत्महत्या के लिए वह विस्फोटक कहां से खरीदकर लाया और पुलिस के लिए यह भी जांच का विषय है.