पिथौरागढ़ : नगर में पेयजल की समस्या को लेकर गरजे युवा ।
पिथौरागढ़ : नगर में युवा महिला नेत्री मोनिका ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में युवाओ ने जिला अधिकारी कार्यालय के सम्मुख नगर में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया । जिला अधिकारी के कार्यालय में मौजूद नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन की कॉपी डीएम ऑफिस के दरवाजे पर चस्पा किया ।
मोनिका ने कहा की नगर के विभिन्न वार्डो में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं जिससे महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को दूर नौले धारों से पानी भर कर लाना पड़ रहा है ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन के भीतर लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वह जल संस्थान के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालो में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर , निकिता रावत, मनीषा महर, वंदना जंग, रंजना महर,सपना अरोरा, कमला महर, कोमल, दिव्यांशी, सपना, संजना ,नेहा ,ऋचा रावल, nsui अध्यक्ष निखिल ऐरी, प्रकाश देवली, अजय वल्दिया, लोकेश पांडे, रवि कन्याल सहित अन्य लोग शामिल रहे ।