उत्तराखंड : कहीं आप भी न , हो जाएं डिजिटली अरेस्ट । हो जाएं सावधान !
अगर आप को भी कोई कॉल करें ओर बोले की आपका कोई पार्स या कूरियर अवैध रूप से पकड़ा गया हैं. और आपको डिजिटल अरेस्ट कर पूछताछ करें तो घबरायें नही और समझदारी से काम ले, क्यूंकि साइबर ठगों ने आपको ठगने का यह नया तरीका अपनाया हैं. पढ़ें पूरी खबर.
देहरादून : दर्सल राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को साइबर ठगों ने उसका कूरियर अवैध बताकर महिला को ठग लिया.महिला को जब एहसास हुआ तो वह सीधा थाने पहुंची ओर तहरीर दे कर जानकारी दी की उनको 31 जुलाई को एक कॉल आया. जिसमे महिला को वीडियो कॉल पर जोड़ने के बाद पुलिस की वर्दी पहने एक ठग ने डिजिटल अरेस्ट कर महिला से सही सही जानकारी देने को कहा, और गलत बताने पर इसकी जानकारी मुंबई क्राइम को बताने की धमकी दी. मुंबई क्राइम ब्रांच का नाम सुनते ही महिला ओर घबरा गयी. स्काईप video कॉल पर महिला से ओर भी अन्य लोगो ने पूछताछ की.और यह पूछताछ
पुरे 30 घंटे तक चली. इस दौरान महिला अपने घर में रही और मामले को सुलझाने के नाम पर महिला को ठग ने अपने झांसे मे ले लिया और महिला से 10.50 लाखों रुपए ठग लिए. महिला इतनी लम्बी पूछताछ से परेशान हों गयी थी और जैसे तैसे कर इतनी बड़ी रकम को इकठा कर साइबर ठगों के खाते मे ट्रांसफर करदी।
अपने ठगे जाने का एहसास होते ही महिला थाने पहुंची ओर तहरीर दी. वहीं डालनवाला प्रभारी मनोज नैनवाल ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें, महिला ने कुछ दिन पहले कोई कूरियर किया था. इसका डाटा ठगों ने चोरी कर लिया था. महिला द्वारा जिन खातों में रुपए जमा किए गए, वह खाते चंद्र इंटरनेशनल जीटी रोड कानपुर के नाम पर हैं. साथ ही मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.