पिथौरागढ़ : चाय बनाने गयी किचन में महिला, बुरी तरह झुलसी। माचिस जलाते ही उठ गयी किचन में आग की लपटे!
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में आज सुबह सिलिंडर फटने की घटना सामने आयी हैं, क्या हैं पूरा मामला पढ़ें विस्तार से।
घटना जनपद पिथौरागढ़ के तिलडुंगरी से सामने आयी हैं, जानकारी के अनुसार यहाँ आज सुबह एक घर मे धमाके के साथ एक सिलिंडर फट गया. सिलिंडर फटने से हुए धमाके मे किचन मे आग लग गयी और किचन में काम कर रही महिला इससे पहले कुछ कर पाती वह आग की चपेट मे आ गयी और बुरी तरह झुलस गई.
सिलिंडर फटने का कारण सिलिंडर से गैस रिसाव बताया जा रहा हैं. सुबह महिला किचन मे चाय बनाने के लिए आई, जैसे ही उसने माचिस जलाई किचन मे फैली गैस ने तुरंत ही आग पकड़ ली और पुरे किचन मे आग की लपटे फैल गयी जिसमे महिला बुरी तरह से झुलस गयी। महिला का नाम बसंती जोशी बताया जा रहा हैं. आपको बता दें धमाके मे घर की दो दीवारें और अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगो ने जल्द हादसे की सुचना 112 नंबर पर दी. सुचना मिलते ही राहत और बचाव की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना स्थल पर पहुंची टीम व आस पास मौजूद लोगो ने घायल महिला को तुरंत ही घटना स्थल से बाहर निकालने के प्रयास शुरू किये, जिसके बाद महिला को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालाने मे सफलता मिली क्यूंकि महिला मकान की दीवार के बीच मे फंस गई थी. झुलसी महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सकों द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.