उत्तरकाशी : धराली आपदा में किसी ने खोई बहन तो किसी ने परिवार ।
उत्तराखंड : उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार 5 अगस्त को आई आपदा में कई लोगों का पूरा परिवार लापता हो गया. बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र के दौरा किया. मुख्यमंत्री धामी ने ज़ोर देकर कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं धराली आपदा पीड़ितों ने सीएम धामी से मुलाकात की और उन्हें अपना दर्द बताया.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार , धराली में बादल फटने से पीड़ित महेंद्र चौहान ने बताया कि उनकी बहन, उनके पति और उनका बच्चा घटना के बाद से लापता हैं और वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. महेंद्र चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएगी,
वहीं, धराली गांव के एक अन्य पीड़ित ने बताया कि उसका छोटा भाई और उसका परिवार भी लापता है.धराली में ही उसके छोटे भाई का होटल था. वो धराली गांव के ही रहने वाले है. उनका छोटा भाई और उसका परिवार कल से लापता हैं. मुख्यमंत्री धामी ने तमाम ऐसे लोगों की तकलीफ सुनी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.