पिथौरागढ़ : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् जनपद पिथौरागढ़ में देगा 3 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक गाइड प्रशिक्षण।
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, देहरादून के माध्यम से जनपद पिथौरागढ में 03 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक नगर पालिका भवन पिथौरागढ में दस दिवसीय पर्यटन स्थल गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को लाभ होगा तथा इसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी। यह क्षेत्र एक अच्छा अनुभव लेकर आएगा। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे और जिसके माध्यम से उन्हें भविष्य में स्वरोजगार एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है तथा आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिन आवेदकों के पास किसी पर्यटन इकाई में काम करने की अनुमति है या उन्होंने स्थानीय स्तर पर गाइड के रूप में काम करने की शपथ ली है। पत्र जमा कराए जाएंगे और उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिकता दी जाएगी। यह कार्यक्रम नगर निगम हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिभागियों को यात्रा व्यय और आवास व्यय प्रदान नहीं किया जाएगा।
प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र कार्यालय जिला पर्यटन विकास अधिकारी, पिथौरागढ से प्राप्त किये जा सकते हैं, जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2024 सायं 5.00 बजे तक होगी, कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्राथमिकता दी जायेगी। विभाग द्वारा पर्यटकों को नए एवं अनछुए पर्यटन स्थलों तक ले जाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन एवं आतिथ्य, कौशल परिषद संस्था द्वारा 03 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक संचालित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक जिला पर्यटन कार्यालय से संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।