उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जाऱी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट।
उत्तराखंड : मौसम विभाग ने उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगामी 23 जुलाई तक भारी बारिश के आसार बने हुए है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन की टीम भी अलर्ट हो रखी है.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार , मौसम विभाग ने 20 जुलाई को आसमान से आफत बरसने के पूरे-पूरे आसार बताये है. मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश के साथ-साथ बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इसलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, राजधानी देहरादून के अलावा पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बारिश होने की संभावना है. और इन जिलों में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश के बाकी जिलों की बात की जाए तो वहां अच्छी खासी बारिश देखने को मिलेगी. यानी 20 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश के आसार बने हुए है.