उत्तराखंड : आंगनबाड़ी में महिलाओं के लिए निकली भर्ती ।
उत्तराखंड : महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के लिए भर्ती निकली है. मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के मुताबिक , उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने 30 दिसंबर को भर्ती संबंधित विज्ञप्ति जारी जारी दी है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार,आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे रखी गई है.
इसके साथ ही आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए नियम के तहत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है. ये रिक्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और इसके लिए गांव का स्थाई या मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।