पिथौरागढ़ : कल नगर पिथौरागढ़ में होगा निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन ।
पिथौरागढ़ : गणेश आयुर्वेद क्लीनिक एवं पंचकर्म केंद्र जाखनी बिण, निकट केनरा बैंक के सामने फर्स्ट फ्लोर में कल दिनांक 13 अक्टूबर 2024 (रविवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन होगा। डॉ स्वेता आर्या ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेसर की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, शुगर की जांच, नाड़ी परीक्षा, प्रकृति परीक्षा , मर्म चिकित्सा, छोटे बच्चों की ब्लड ग्रुप जांच की जायेगी। उन्होंने समस्त रोगियों से अपील की है कि वह अपने साथ पुराना चिकित्सा रिकॉर्ड एवं जांच रिपोर्ट जरूर लाएं । लंबे समय से बीमार व्यक्ति अवश्य परामर्श लें। आयुर्वेदिक औषधियों में 20% की छूट दी जायेगी। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें – 9289629595, 8920785375