पिथौरागढ़ : पैरा लीगल वालंटियर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।
पिथौरागढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ की सचिव मंजू देवी ने बताया है कि जिला जज द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ के तत्वावधान में जिला न्यायालय पिथौरागढ़ में चल रहे पैरा लीगल वालंटियर (पी०एल०वी० ) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया हैं.
प्रशिक्षण का समापन करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ की सचिव, मंजू देवी ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वे प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें तथा ऐसे असहाय एवं अशिक्षित पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु उनकी सहायता एवं मार्ग दर्शन करें, जो लाभ प्राप्त करने से अनभिज्ञ एवं वंचित हैं तथा जिन पात्र व्यक्तियों को विधिक सहायता की आवश्यकता हो उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सहायता प्रदान करने हेतु उनका सहयोग एवं मार्ग दर्शन भी करें।