पिथौरागढ़ : सड़क बंद होने से गावँ में पड़ रही किल्लत । पढें क्या है ग्रमीणों की समस्याएं ।
पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड बिण अंतर्गत खतीगांव मोटर मार्ग व तल्लिसार मोटर मार्ग के विगत कई दिनों से बंद होने के कारण ग्रामीणों को ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य शोबन सिंह ने बताया कि मोटर मांग बंद होने से एक बीमार युवती को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका जिससे आधे रस्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी है।
गाँव में गैस सिलेंडर व खाने-पीने के सामान की किल्लत भी बढ़ने लग गयी है। आज पूर्व जिपं अध्यक्ष बिरेन्द्र बोहरा ने अपर जिलाधिकारी व संम्बंधित अधिकारीयों के साथ बंद सड़क का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने शीघ्र ही बंद मोटर मार्ग को खुलवाने की मांग की है।