पिथौरागढ़ : चोरी की गयी स्कूटी को कुछ ही घण्टो में कर लिया गया बरामद , पढ़ें पूरी ख़बर ।
पिथौरागढ़ : बीती 16 जुलाई को कोतवाली धारचूला पुलिस को एक स्कूटी न0 uko5f-1135 निगालपनी धारचूला से चोरी होने कि सुचना मिली, जिसके बाद धारचूला पुलिस ने सभी चैक पोस्टो पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता से चेकिंग करते हुए चोरी कि गयी स्कूटी को बरामद करने के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष बलवाकोट के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा बैरियर पर चेकिंग के दौरान धारचूला कि तरफ से बलवाकोट को आ रही एक स्कूटी को चेकिंग के लिए रोका गया जिस पर वहीं नंबर प्लेट लगी थी, जिसकी सुचना पुलिस को मिली थी. चैकिंग के दौरान चालक के पास से कोई भी गाड़ी के कागज़त बरामद नहीं हुए. जानकारी के अनुसार चालक का नाम इंद्र सिंह बोहरा पुत्र वीर सिंह बोहरा निवासी दारचूला हैं, जिसके पास से नेपाली नागरिकता का प्रमाण पत्र मिला हैं. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर स्कूटी भी कब्जे मे ली तथा उसके खिलाफ़ थाना बलवाकोट मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. अभियुक्त को न्यायलय मे पेश कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही हैं.