पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : कुल 39 बंद सड़क मार्गों की सूची निम्न प्रकार है । पढ़ें पूरी ख़बर।

जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत इस समय तक कुल 39 मोटर मार्ग बंद है। बंद सड़क मार्गों की सूची निम्न प्रकार है :

1. पिथौरागढ़- धारचूला मोटर मार्ग ख़िरचना मंदिर के पास व हैल्पिया में स्लाइड आने से बंद है।

2. थल मुनस्यारी मोटर मार्ग किमी. 166 हरड़ीया पर मलबा आने से बंद है ।

3. धापा मुनस्यारी मोटर मार्ग चिलमधार के पास बंद है।

4. रा गंगा क्वीटी थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बनिक के पास मलबा आने से बन्द है।

5. बांसबगड़ कोटा पंद्रह पाला सड़क किमी. 16, 15, 1, 7 पर मलबा आने से बंद है।

6. खेला-गरगुवा मोटर मार्ग किमी. 2,3,4,7,9,10,11,12,13 पर मलबा आने से बंद है।

7. पौड़ी से घटकूना मोटर मार्ग किमी. 2,3,4 एवं 5 में स्लिप, मलबा/बोल्डर आने से क्षतिग्रस्त।

8. एलागाड़-जुम्मा मोटर मार्ग किमी. 1 पर मलबा आने से बंद है।

9. मदकोट तोमिक मोटर मार्ग किमी. 6, 8, पर मलबा आने से बंद है।

10. होकरा से नामिक मोटर मार्ग किमी. 7,9,11,12,13 पर मलबा आने से बंद है।

11. छिरकिला से जमकू मोटर मार्ग किमी. 3 में स्लिप, मलबा एवं बोल्डर आने से क्षतिग्रत।

12. कालिका-खुमति मोटर मार्ग किमी. 8, 9 में बोल्डर, मलबा आने से बन्द है।

13. मसूरिकांडा होकरा मोटरमार्ग किमी. 1,2,7,9 पर मलबा स्लाइड आने से बन्द है।

14. सेलमाली-विचना मोटर मार्ग किमी. 1 पर स्लिप व बोल्डर आने से बंद है।

15. बांसबगड़-माणीधामी मोटर मार्ग किमी. 4,5,6 पर स्लिप व बोल्डर आने से बन्द है।

16. आदिचौरा सिणि मोटर मार्ग किमी. 6,7 पर मलबा आने से बंद है।

17. नाचनी भैंसकोट मोटरमार्ग मलबा आने से किमी. 3,6,8 पर बंद है।

18. बंगापानी-जाराजिबलि किमी. 7 पर मलबा आने से बंद है।

19. मदकोट दारमा मोटर मार्ग किमी. 2,7 पर मलबा आने से बंद है।

20. डीडीहाट आदिचौरा हुनेरा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है।

21. मदकोट बोना मोटर मार्ग किमी. 27 प्यानागाड़ में बंद है।

22. नाचनी बांसबगड़ मोटर मार्ग किमी. 3,5,9 पर मलबा आने से बंद है।

23. बांसबगड़ गूठी मोटर मार्ग किमी. 1,3,5 पर मलबा आने से बंद है।

24. चमु बैंड धरौली में मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है।

25. सुरौड़ उनपानी मोटर मार्ग किमी. 1 व 2 पर बंद है।

26. देवलथल बमडोलि मोटर मार्ग किमी. 3 पर बंद है।

27. बुंगाछीना कौशाली मोटर मार्ग किमी. 10, 11 पर मलबा आने से बंद है।

28. कनालीछीना से पीपली मार्ग के सांगड़ी से अम्बेडकर ग्राम लीमातोड़ा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है।

29. कोटा कांडाधुरा मुनस्यारी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है।

30. झूलाघाट बलतड़ी मोटर मार्ग मलबा आने से किमी. 1 पर बाद है।

31. ड्योरा बारमो मोटर मार्ग किमी. 4 पर मलबा आने से बंद है।

32. मालाकोट से लोध डोकुला मोटर मार्ग किमी. 5 स3 आगे मलबा आने से बंद है।

33. रसैपाटा सुवालेख मोटर मार्ग दो तीन जगह बंद है।

34. बुंगाछीना बाटुला मोटर मार्ग किमी. 3,4,5 और 7 पर मलबा आने से बंद है।

35. चंडाक बांस आंवलाघाट तल्लीसार मोटर मार्ग मलबा आने से किमी. 1 पर बंद है।

36. जाखपुरान डुंगरीरावल मोटर मार्ग किमी. 10, 11, 13 पर बंद है।

37. जाखपंत-मूनाकोट-च्यौड़ी मोटर मार्ग किमी. 1 पर बंद है।

38. मुनस्यारी- नाचनी-बांसबगड़ सेरा रायबजेता पंगर पानी मोटर मार्ग पत्थर , स्लाइड आने से बन्द है।

39. थल-तेजम मोटर मार्ग किमी. 2, 3 पर बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *