उत्तराखंड: नाबालिक को बना रहा था लंबे समय से अपनी हवस का शिकार , जानें कैसे उठा इस मामले से पर्दा।
चंपावत पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार,लंबे समय से नाबालिग छात्रा को बना रहा था अपनी हवस का शिकार, पढ़ें कैसे उठा आरोपी के इस घिनौने कृत्य से पर्दा।
चंपावत: आपको बता दें , लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव की नाबालिग छात्रा को उसी के गावं का एक युवक लंबे समय से अपनी हवस का शिकार बना रहा था. इसी बीच नाबालिग गर्भवती हो गई. 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म के बाद , तीन दिन पहले (बुधवार) को चम्पावत जिले के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद मामले से पर्दा उठ गया. वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है. पीड़िता के ताऊ ने लोहाघाट थाने में तहरीर देकर पुरे मामले की जानकारी दी थी। जिसके बाद तहरीर के आधार पर लोहाघाट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, वहीं दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने बाराकोट चौमेल मार्ग से गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसके बाद पुसिल ने दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।