उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला निकला शादीशुदा व दो बच्चों का पिता , मिली कई धाराओं में सज़ा।

उत्तराखंड के लालकुआं क्षेत्र से बीती 21 मई को एक बड़ी खबर सामने आई . यहां दो बच्चों के पिता ने कक्षा 8वीं में  पढ़ने वाली नाबालिक बच्ची को जंगल में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया . इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार था , जिसकी पुलिस तलाश मे थी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे हैं, क्या हैं पूरा मामला पढ़ें।

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में आठवीं क्लॉस में पढ़ने वाली मासूम बच्ची मंगलवार 21 मई को स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी दो दोस्तों के साथ पैदल ही घर जा रही थी. जैसे ही तीनों गौला नदी के पार पहुंची तो पीछे से बाइक सवार व्यक्ति ने उनको गांव तक अपनी बाइक पर छोड़ देने की बात कही। तीनों बच्चियां उस व्यक्ति के झांसे में आकर बाइक पर बैठ गई. गांव पहुंचने पर दो बच्चियों का घर रास्ते मे पहले पड़ता हैं, तो दोनो वहीं उतर गई. वहीं तीसरी छात्रा यानी पीड़िता को आरोपी घर छोड़ने के बचाए अपने साथ जंगल ले गया. आरोप है कि जंगल में ही आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और पीड़िता को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता बदहवास हालत में ज़ब अपने घर पहुंची. तो बच्ची की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को अपने साथ हुए घिनौने कृत्य की जानकारी दी. परिजनों ने बिना देरी किये पीड़िता को लेकर लालकुआं कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 376, 323, 504, 506 व पॉक्सो एक्ट के तहत  मुकदमा दर्ज कर, आगे की कार्रवाई शुरू की . आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गयी। जिसके बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाया और पुलिस से की गयी पूछ ताछ मे खुलासा हुआ की आरोपी वन विभाग में दैनिक श्रमिक कर्मचारी है. और शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बच्चों का पिता भी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *