उत्तराखंड : छात्रों के लिए फ़िर खोला जाएगा समर्थ पोर्टल ।
देहरादून: उत्तराखंड में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालय में छात्रों को एडमिशन लेने के लिए अंतिम मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी ख़बर।
आपको बता दें, राज्य में उच्च शिक्षा के अंतर्गत प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को एक बार फिर समर्थ पोर्टल में पंजीकरण करने का मौका मिलने जा रहा है. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को फिर से समर्थ पोर्टल खोलने के निर्देश दिए गए हैं. दिए गए निर्देशों के अनुसार आगामी 27 अगस्त से 5 सितंबर तक समर्थ पोर्टल में छात्र पंजीकरण करा सकेंगे. राज्य में अब तक स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 76030 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 24895 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है.
दरअसल राज्य में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड और दूसरे बोर्ड की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में देरी से परिणाम आने के बाद कई छात्र छात्रों को समर्थ पोर्टल में पंजीकरण कराने में देरी संभव है. लिहाजा इन छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को फिर से
खोला जा रहा है. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा राज्य के किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. इसलिए अब अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. समर्थ पोर्टल खुलने के बाद सभी छात्र फिर से पंजीकरण करा सकेंगे.