रुद्रपुर : ऑनलाइन गेम में मुनाफ़ा कमाने का लालच देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।
रुद्रपुर: ऑनलाइन गेम खेलकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि गिरोह के अन्य दो सदस्य फरार चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , आरोपी अब तक देश के 15 राज्यों में लोगों के साथ ठगी कर चुके है. जांच में एक संदिग्ध बैंक खाता भी प्रकाश में आया है. जिसमें ठगी के पैसे की हेराफेरी करना सामने आया है. पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीँ , पुलिस के मुताबिक, 29 मई 2025 को रुद्रपुर की शांति कॉलोनी निवासी हरबंस लाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 मई को उनके बैंक खाते से लगभग 50 हजार रुपए धोखे से निकाल लिए गए. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा साइबर सेल और सर्विलांस की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 30 मई को मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से मनोज सैनी और अजय सैनी निवासी काशीपुर को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथी पुष्पेंद्र और सतपाल निवासी मुरादाबाद के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम खेलकर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देते थे और विश्वास जितने के बाद वह उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे. उन्होंने बताया कि ये ठगी करने का काम वह अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए करते थे.
साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.