उत्तराखण्ड

रुद्रप्रयाग : सैलाब ने अपने पीछे छोड़े बर्बादी के निशान । सबकी आँखें नम ।

 

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे बादल फटने से इलाके में भारी तबाही हुई है. पहाड़ों से आए सैलाब के रास्ते में जो भी आया, वो बह गया. छेनागाड़ का सैलाब भी अपने पीछे धराली और थराली की तरह बर्बादी के निशान छोड़ गया. इस दौरान पीड़ितों का दर्द सुनकर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल की आंखें भी भर आईं.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , छेनागाड़ में बादल फटने का असर ताल जामन, बडेथ और डूंगर गांव में देखने को मिला. बडेथ ग्राम सभा तालयावन के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके घर के ऊपर से ही फ्लड आया था. इस फ्लड में घर का एक हिस्सा बह गया. घर का बाकी हिस्सा भी अब गिरने वाला है. फिलहाल इस व्यक्ति ने भाई के घर आसरा लिया है, लेकिन वो भी गिरने की स्थिति में ही है. गांव के दूसरे हिस्से में काफी मकान बर्बाद हुए हैं.

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत भी आपदाग्रस्त इलाके में पहुंचीं. आपदा प्रभावितों से बात कर, और उनका दर्द और हालात देखकर शैलारानी रावत भावुक हो गईं.

आपदा पीड़ितों से बात करते हुए विधायक आशा नौटियाल की आंखें भर आईं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *