रुड़की : पुलिस को नहीं दी मौत की सुचना , अंतिम संस्कार से पहले पहुँची पुलिस ।
रुड़की : हरिद्वार जिले के रुड़की से एक मामला सामने आया है. यहाँ ईंट भट्टे पर काम करने वाली महिला की मौत हो गई थी, लेकिन ईट भट्टा प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना देने के बचाए चुपके से महिला का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया. हालांकि अंतिम संस्कार से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक ,मूल रूप से नेपाल की रहने वाली 24 वर्षीय कल्पना पत्नी सन्नी अपने पति के साथ टिकोला गांव स्थित एक ईंट भट्टे में बनाए गए आवासों में रहती थी. महिला खेतों में अपने पति के साथ काम करती थी. बताया जा रहा है की कल्पना अपने कमरे में पंखा लगा रही थी, इसी दौरान कल्पना को बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं, महिला की मौत के बाद भट्टा स्वामी और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को बिना सूचना दिए ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन इसी बीच किसी शख्स के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. महिला का अंतिम संस्कार किया जाता, उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया.