पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : जिले से जुड़ी आज की सभी खबरें , पढ़े विस्तार से ।

1. जनपद पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकासखण्ड अंतर्गत धारी ऐर, बेलतड़ि क्वारबन मोटर मार्ग के अधूरे कार्य को पूर्ण करने व क्वारबन रोड पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का PMGSY व PWD विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा ।

2. “मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मूड पर रहने के निर्देश दिए हैं। कहा “कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना मोबाईल फोन स्विथ ऑफ नहीं रखेंगे”। मानसून सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी बिना उनकी अनुमति के किसी भी दशा में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अथवा क्षेत्र से प्राप्त सूचनाओं में भू-स्खलन से प्रभावित मार्गा पर गिरे पत्थर/मलबा आदि सामग्री का निस्तारण, क्षतिग्रस्त पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सम्बन्धित अभियंता तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करेंगे।

3. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ की सचिव मंजू देवी ने बताया है कि आगामी 30 जून को राजकीय इण्टर कालेज डीडीहाट में प्रातः 10 बजे से बहुउद्देशीय वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज तिवारी द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। इस दौरान शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को उनकी पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु सम्बंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जाएगी तथा विधिक एव शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

4. जनपद पिथौरागढ़ के देवलथल डाकघर में सर्वर में ख़राबी आने के कारण विगत एक सप्ताह से सेवाएं ठप पड़ी हुयी हैं,जिससे लोगों के भुगतान व अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।

5. धारचूला अंतर्गत गस्कु-कुरीला सड़क पर बंद पड़े निर्माण कार्य को फिर से शुरूकरने हेतु NPCC के अधिकारीयों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दुंगदोला स्थान का स्थलीय निरिक्षण किया। युवा समाजसेवी सौरभ मर्तोलिया ने बताया कि कुछ माह पूर्व दुंगदोला निवासी एक व्यक्ति के मकान में बोल्डर गिर गया था जिससे सड़क निर्माण कार्य रुका हुवा था। आज NPCC व प्रभावित व्यक्ति के बीच कुछ शर्तों के साथ लिखित समझौता हो गया है। अब पुनः सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।


6.  हरिद्वार जिले में 13 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले बीजेपी नेता का नाम भी सामने आया है. पीड़ित परिवार ने इस मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आरोपी नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आरोपी नेता का नाम आदित्य राज सैनी है, जो बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी ओबीसी मोर्चा का सदस्य है.

7. कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए धामी सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि बीते रोज हरिद्वार जिले के बहादराबाद से एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है. उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया गया, बल्कि दुराचार के बाद बच्ची की जघन्य हत्या कर दी गई. इस पूरे हत्याकांड को सत्तारूढ़ भाजपा के प्रधान पति और ओबीसी आयोग के सदस्य ने अंजाम दिया.

8. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया

9.अल्मोड़ा के लमगड़ा विकासखंड में पिकअप के पहिए की चपेट में मां-बेटे आ गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला लमगड़ा बाजार से अपनी बहन के साथ पिकअप में सवार होकर मायके गोली महर जा रही थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई. वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

10.उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बड़ा मामला सामने आया है. यहां श्रीनगर के सरकारी हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर चेकअप के बहाने नाबालिग को बाथरूम में लेकर गया है, जहां उसने पीड़िता के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

11. देहरादून बडोवाला के पास नाले में एक और महिला का शव मिला है. 24 घंटे के भीतर 3 लाशें मिलने से लोगों में दहशत है. दूसरी तरफ पुलिस भी सख्ते में है. खास बात है कि तीनों लाशें सड़ी-गली हालत में मिली हैं.

12. हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से 7 दिन पहले लापता हुई नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों लड़कियों को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सकुशल बरामद किया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने इसकी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को पकड़ा है.

13. चंपावत जिला चिकित्सालय में तैनात ACMO पर अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्पीड़न करने आरोप लगाते हुए भाजयूमो व यापार मंडल के लोगो ने जिले के प्रभारी सचिव को ज्ञापन देकर एसीएमओ को यहाँ से हटाने की मांग की है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *