पिथौरागढ़ : पढ़े जनपद पिथौरागढ़ की आज की सभी ख़बरें फटाफट ।
1. 21 व 22 जून को नगर पिथौरागढ़ के जिला पंचायत हॉल में आदलि कुशलि कुमाउँनी मासिक पत्रिका के तत्वाधान में तीसरी बार होने बाले दो दिवसय कुमाउँनी भाषा सम्मेलन की तैयारिया पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन में शामिल होने के लिए कुमाउँनी,गढवाली, रवांल्टी और नेपाली साहित्यकार व भाषा प्रेमी पिथौरागढ पहुंच चुके हैं। सम्मेलन की आयोजक डा. सरस्वती कोहली ने आम जन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है.
2. कल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आदि कैलाश गुंजी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे । इससे पहले आज CM धामी का धारचूला हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया । उसके बाद धामी हेलीकॉप्टर से ग्राम गुंजी के रवाना हुए ।
3. हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग ने जनसुनवाई के दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को मुकदमे की भी चेतावनी दी है.
4. पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज उत्तरकाशी पहुंचे. यहां संत गोपालमणि ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गौलोकधाम नालूपानी में प्रवचन भी दिये.
5. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सरकारी खाते से धोखाधड़ी कर करीब 11 लाख रुपए से ज्यादा हड़पने वाले गिरोह के सरगाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
6. उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित मास के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है ।गुलड़िया गांव में स्थित एक घर में गौवंशीय पशु की हत्या कर मांस को ठिकाने लगाया जा रहा था।
7 .अल्मोड़ा बिनसर अभयारण्य वनाग्नि मामले में छह दिन बाद वन विभाग ने अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। आग की चपेट में आने से झुलसे फायर वॉचर युवक कृष्ण की उपचार के दौरान दिल्ली एम्स में मौत हो गई। जबकि चार की पहले ही मौत हो चुकी है।
8.लोहाघाट महाविद्यालय प्रांगण में बाहरी व्यापारियों के द्वारा व्यापारिक मेला लगाने का स्थानीय व्यापारियों ने जोरदार विरोध किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ वीर कालू सिंह चौराहे पर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
9. आज सुबह लोहाघाट खेतीखान सड़क में कोली के पास स्कूटी और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है ।
10. जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड मुनस्यारी के मदकोट फापा मोटर मार्ग में सुरक्षा दीवार लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कहा सुरक्षा दिवार नहीं होने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।