उत्तरकाशी : जंगली मशरूम खाने से पहले पढ़ ले, ये ख़बर।
पहाड़ों में बरसात के दिनों में आसानी से कहीं भी उगने वाला मशरूम यानि कुकुरमुता . जिसकी कई प्रजातियां जहरीली होती है. अनजाने मे कई लोग इसे असली मशरूम समझ कर खा लेते हैं. जिसका खामियाजा भी उनको भुगतना पड़ता हैं. बहुत से मामलो मे लोगो की मशरूम खाने से तबीयत खराब होने के साथ ही जान भी चली जाती है.
हालांकि, कुछ प्रजातियां खाई जा सकती है, लेकिन बिना पहचान या जानकारी के जंगली मशरूम खाना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी से भी सामने आया हैं, पढ़ें पूरी खबर।
उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला गांव में दो अलग अलग परिवारों की महिलाएं जंगल मे लकड़ी लेने गयी थी, इस दौरान उन्हे वहा मशरूम नजर आए जिन्हे वह दोनों इकठा कर घर ले आई और जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खा ली. मशरूम खाते ही दोनों महिलाओं की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां एक महिला (बिंदा देवी ) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि, दूसरी महिला (ममता देवी )की हालात को देखते हुए जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर किया गया है. जहा उनका इलाज चल रहा हैं।