आज की बड़ी खबरेंपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ में बीजेपी ने 25 जून 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल को किया याद , मनाया काला दिवस । पढ़े सभी खबरें।

1. जनपद पिथौरागढ़ के बिण और मूनाकोट ब्लाक में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ग्रामपंचायत संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क़ृषि एवं निर्माण के लिए निर्धारित मानकों की जानकारी दी गयी।

2. जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला कलेक्ट्रेट कक्ष पिथौरागढ़ में जिला गंगा समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों से कहां की किसी भी दशा में नदियों में नालों का गंदा पानी न जाए, इसे गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जहां-जहां शवदाह गृह है उन स्थानों की निरंतर सफाई पर विशेष अभियान के तहत कार्य किया जाए।

3. जिला पंचायत सभागार पिथौरागढ़ में जिला पंचायत पिथौरागढ़ की सामान्य बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं को जनपदस्तरीय अधिकारियों के सम्मुख रखा गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सदस्यों द्वारा जो भी समस्याए सदन में रखी जा रही है उन्हें तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।

4. जनपद पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकासखण्ड अंतर्गत धारी ऐर, बेलतड़ि क्वारबन मोटर मार्ग के अधूरे कार्य को पूर्ण करने व क्वारबन रोड पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का PMGSY व PWD विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा ।

5. आज नगर पिथौरागढ़ में भाजपा ने 25 जून 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए काला दिवस मनाया। कहा कांग्रेस ने हमेशा संविधान का मजाक बनाया है।

6. नगर पिथौरागढ़ में दो सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे योग प्रशिक्षक अनिल चंद को विभिन्न संगठन के लोगों ने अपना समर्थन दिया।

7. नेपाल के गोकुलेश्वर में आयोजित चर्मण्वती अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में पिथौरागढ़ निवासी लोक गायिका भगवती दनपुरिया को को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

8. उत्तराखंड शासन में सचिव चंद्रेश यादव ने जिला कार्यालय सभागार चम्पावत में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद चंपावत को आदर्श चंपावत बनाये जाने हेतु किए जा रहे विकास कार्यों व प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की।

9. देहरादून में उपनल के माध्यम से वन विभाग में चौकीदारी कर रहे एक युवक ने खुद को वन दरोगा बताते हुए महिला आरक्षी को झांसा दिया। महिला आरक्षी से उसने शादी का वादा किया और सगाई भी कर ली। इस दौरान कई बार दुष्कर्म भी किया। महिला को जब सच्चाई का पता चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

10. हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में बहादराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में प्रधानपति समेत अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है.

11. कल शाम को टिहरी जिले के बौराड़ी में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान गई थी. इस हादसे के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी खंड विकास अधिकारी है, जो नशे में कार चला रहा था. इसी वजह से हादसा हुआ था.

12. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विजिलेंस ने राज्य जीएसटी कर विभाग के सहायक आयुक्त को 75 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम ने सहायक आयुक्त को लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया. इसके बाद सहायक आयुक्त के घर पर भी विजिलेंस की टीम की छापेमारी जारी है.

13.  देहरादून में एमडीडीए ने रिस्पना नदी किनारे काठबंगला बस्ती में अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर जेसीबी से 26 मकान ध्वस्त कर दिए। पास की बस्ती में हो रही तोड़फोड़ सोनम को गहरा सदमा दे गई। तबीयत बिगड़ी और कुछ ही समय में 25 वर्षीय सोनम की मौत हो गई। बस्ती में महिला की मौत के बाद आज लोगों ने सड़क पर जाम लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *