पिथौरागढ़ : पढ़ें आज दिनभर की महत्वपूर्ण ख़बरें।
1. आल इण्डिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ द्वारा 55 वी वहिनी एसएसबी परिसर में वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।
2. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक नाभिक ग्लेशियर ट्रैकिंग हेतु बालक एवं बालिकाओं की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
3. विशेष सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ ने NDPS एक्ट में दोषसिद्ध करते हुए आरोपी कैलाश सिंह बोरा पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम सेरा , तहसील बंगापानी को 15 वर्ष के कठोर कारावास तथा डेढ़ लाख रूपये अर्थदंड से दण्डित किया है। वहीँ इसी केस में दुसरे आरोपी लक्ष्मण सिंह महर पुत्र भीम सिंह निवासी शिलिंग खरतोली , तहसील बंगापानी को न्यायालय ने दोषसिद्ध करते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास तथा एक लाख रूपये अर्थदंड से दण्डित किया है। आपको बता दें 23 अगस्त 2020 को दोनों आरोपियों को पुलिस ने अस्कोट हैल्पिया मोड़ पर गुजरात नंबर की कार से 1 किलो 994 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमोद पंत और अभियोजन अधिकारी राकेश चंद्र ने की ।
4. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डीडीहाट ने चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में दोषसिद्ध करते हुए आरोपी डिगर राम को 02 वर्ष के साधारण कारावास तथा 500 रूपये जुर्माने से दण्डित किया हैं । आपको बता दें 21 जनवरी 2018 को आरोपी डिगर राम पुत्र नैन राम निवासी राप्ती मुनस्यारी ने एक व्यक्ति को मामूली कहासुनी में चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की थी।
5. लोहाघाट में हिंदूवादी संगठनों ने जनजागरण यात्रा निकली।
6. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी ।
7. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज निर्माणाधीन हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 3 से 20 अक्टूबर तक काउंसलिंग शुरू की जाएगी.
8. मसूरी में ऑल मसूरी वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने एक रैली का आयोजन किया. रैली के दौरान सभी लोगों से वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने की अपील की गई.
9. टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोशल मीडिया मे आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले अभियुक्त हाजी मुकीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
10. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिला सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ कविता भगत ने जिलाधिकारी को उद्योग मित्र योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।
11. कल 2 अक्टूबर पितृ विसर्जन अमावस्या के मौके पर पूर्वजों की पुण्य स्मृति में जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना अंतर्गत नंदी गौशाला मलान में गायों हेतुगौ प्रेमियों द्वारा मध्यान भोज का आयोजन किया जा रहा है। गौ प्रेमियों ने आम जन से इस भोज में शामिल होने व सहयोग करने की अपील की है। अधिकर जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
12. धर्म परिवर्तन गतिविधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने SP पिथौरागढ़ को ज्ञापन सौंपा।