पिथौरागढ़ : पढ़े जनपद पिथौरागढ़ की सुर्खियां।
1. पहाड़ी वोकल्स यूथ क्लब ने जिला मुख्यालय के निकट मड़ खड़ायत और घुंसेरा गांव के लोगो के साथ में मिलकर वृक्षारोपण किया। साथ ही लोगों को पेड़ लगाने और उन्हें बचाने के लिए प्रेरित भी किया गया। ग्रामीणों को बाज़, देवदार और अंगु के पौधे भी वितरित किये गए।
2. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद पिथौरागढ़ में धूमधाम से मनाया गया।जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान मे आयोजित हुआ। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व् पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने भी प्रतिभाग किया।
3. नशामुक्त भारत अभियान के तहत 55 वीं वाहिनी SSB पिथौरागढ़ में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
4. एशियन स्कूल पिथौरागढ़ में 10 वां अन्तर्ष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मनाया गया
5. जिला बैडमिंटन संघ पिथौरागढ़ द्वारा 21 से 23 जून तक आयोजित द एशियन एकेडमी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का एशियन स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर संध्या पाल ने उद्घटान किया। डॉ संध्या ने बताया कि विजेता खिलाड़ि 28 से 2 जुलाई तक बागेश्वर में आयोजित सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रतिभाग करेंगे ।
6. आदलि कुशलि कुमाउंनी मासिक पत्रिका के तत्वावधान में दो दिवसीय तृतीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन जिला पंचायत सभागार पिथौरागढ़ में शुरूहो गया है। सम्मेलन में देश विदेश के 100 से अधिक साहित्यकार, भाषाविद व भाषाप्रेमी प्रतिभाग कर रहे हैं।
7. नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में नगर पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंका । जिलाध्यक्ष अंजू लूंठी ने कहा नैतिकता के आधार पर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा दे चाहिए।
8. उत्तराखंड में प्री मानसून की बारिश होने के बाद अब अगले कुछ दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 24 से 30 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। बीच में कुछ दिन बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, मानसून अब दो से तीन दिन में प्रदेश में दस्तक दे सकता है।