पिथौरागढ़ : प्रत्यूष ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड । उत्तराखंड व पिथौरागढ़ का किया नाम रोशन।
पिथौरागढ़ : नगर पिथौरागढ़ के खड़कोट निवासी 18 वर्षीय प्रत्यूष बिष्ट पुत्र स्व. महेंद्र सिंह बिष्ट ने नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड राज्य और जनपद पिथौरागढ़ का नाम रोशन किया है ।
इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा हरियाणा में विगत 13 सितम्बर 2024 से 16 सितम्बर 2024 तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी , जिसमें प्रत्यूष ने सब जूनियर बैंचप्रैस केटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बता दें , प्रत्युष ने नगर पिथौरागढ़ के ज्ञानदीप इंटर कॉलेज से 12 वीं पास की है और वह वर्तमान में ग्रेटर नॉएडा में बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं।