उत्तराखंड : इन जिलो में बारिश और बर्फ़बारी की संभावना । देखें मौसम का अपडेट ।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का जारी है. बीते दिन बर्फबारी से पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई. वहीं सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया, जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
गौर हो कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और देहरादून के कुछ स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा जताया है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है.बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज वाले बादल विकसित होने के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 18°C एवं 6°C के लगभग रहने की संभावना है.