चंपावत

चम्पावत : त्योहारों को लेकर पुलिस ने जनपद में किये कड़े इंतजाम । सख्त निर्देश !

चम्पावत : जनपद चम्पावत पुलिस ने  धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर जनपद में कड़े इंतजाम किये है । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि बाज़ारों में भारी भीड़ के दृष्टिगत मुख्य बाजार चम्पावत , लोहाघाट , टनकपुर व बनबसा में पुलिस को पैदल गश्त के निर्देश दिए है । जगह जगह ट्रैफिक ड्यूटी लगाई गयी है। पताका व्यपारियों को भी जरुरी निर्देश दिए गए है ।

इसके अलावा फायर स्टेशन को भी मुख्य बाज़ार में तैनात रहने के निर्देश दिए गए है । SP अजय गणपति ने आम जन से त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। कहा हुड़दंग करने करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *