पिथौरागढ़ : नशा तस्करों के कब्जे से पुलिस ने क़रीब चार लाख़ की स्मैक की बरामद ।
पिथौरागढ़ : एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दो लोगों को 13.51 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा है . साथ ही एक बाइक भी सीज की है . पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने त्रिभुवन चन्द्र भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी ग्राम बस्ते, निकट शिवालिक बारात घर, थाना जाजरदेवल के कब्जे से 10.26 ग्राम हेरोईन व नरेन्द्र सिंह महर पुत्र विक्रम सिंह महर निवासी देवलथल उड़ाईखोला, थाना थल पिथौरागढ़ के कब्जे से 3.25 ग्राम हेरोईन बरामद की है ।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में एन.डी.पी.एस. एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है . बरामद हेरोईन (स्मैक) की कीमत लगभग 4,05,300/- रु0* आंकी गई है । अभियुक्त की बाइक को भी सीज किया गया है . पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।