पिथौरागढ़ : मौसम विभाग का अलर्ट । बारिश की चेतावनी ।
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं भारी बारिश से भूस्खलन जैसी घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
आपको बता दें , देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि राज्य के बागेश्वर और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भार बारिश का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार , रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावतऔर पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.