पिथौरागढ़ : 27 जनवरी UCC दिवस की तैयारी तेज़, DM ने दिए कड़े निर्देश |
*समान नागरिक संहिता दिवस की तैयारी तेज — जिलाधिकारी ने विभागों को दिए निर्देश, पंजीकरण % कम होने पर जताई नाराज़गी*
पिथौरागढ़ : आगामी 27 जनवरी 2026 को जनपद में समान नागरिक संहिता (UCC) दिवस मनाए जाने के संदर्भ में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में पेंटिंग, निबंध और वाद–विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँ तथा विद्यार्थियों को जन–जागरूकता अभियान से जोड़ा जाए। नगर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से व्यापक प्रचार–प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने जनपद में UCC पंजीकरण % कम होने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, नगर निगम, डीपीआरओ को युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों व न्याय पंचायतों में डोर–टू–डोर जाकर UCC पंजीकरण कराएँ और संबंधित व्यक्तियों से आवश्यक प्रमाण–पत्र प्राप्त करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि न्याय पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जाएँ ताकि अधिकतम संख्या में लोग पंजीकरण करा सकें।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक सप्ताह पंजीकरण प्रगति की समीक्षा की जाएगी और सभी विभागों से अनिवार्य रूप से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, नगर निगम के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

