पिथौरागढ़ : 25 वर्षों बाद अपने घर अपने देश नेपाल पहुँची शांति देवी |
पिथौरागढ़ : नगर पिथौरागढ़ के खड़कोट स्तिथ राजकीय निराश्रित महिला कर्मशाला में पिछले 25 वर्षो से निवासरत नेपाल निवासी शांति देवी आखिरकार अपने देश अपने घर नेपाल चली गयी हैं । शांति देवी को किन इंडिया संस्था के माध्यम से नेपाल भेजा गया ।
इस दौरान राजकीय निराश्रित महिला कर्मशाला के अधीक्षक रविन्द्र कुमार, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशाशक प्रेरिता गुंजियाल कापड़ी, समाज सेविका गीता पंत सहित विभिन्न कर्मचारि उपस्तिथि रहे ।