पिथौरागढ़ में पंचायत प्रतिनिधियों का हल्ला बोल |
पिथौरागढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष बढाए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया।.
पंचायती राज संघठन उत्तराखण्ड के कार्यक्रम संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि उत्तराखंड में दो पंचायत चुनाव हो रहे हैं, उनकी मांग है कि उत्तराखंड में एक राज्य एक चुनाव हो। कहा उत्तराखंड सरकार के सामने त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल बढ़ाने के पूरे क़ानूनी आधार हैं । सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी बात नहीं सुनेगी तो जल्द बड़ा आंदोलन होगा।
वहीँ जिपं सदस्य गंगोत्री दताल व पूजा पैंतोला ने कहा कि कोविड काल में पंचायत का 2 साल प्रभावित हुवा, जिससे वह जनता के लिए काम नहीं कर पाये। इसलिए त्रिस्तरीय पंचायत का 2 वर्ष का कार्यकाल सरकार को बढ़ाना चाहिए।
वहीँ ग्राम प्रधान दिवाकर जोशी ने कहा कि एक राज्य एक चुनाव की तर्ज पर हरिद्वार के साथ ही उत्तराखंड के 12 जिलों का भी पंचायत चुनाव कराया जाए।