पिथौरागढ़ : एशियन की बॉक्सर ख़ुशी चंद का ट्रेनिंग कैम्प चीन के लिए चयन ।
एशियन स्कूल की बॉक्सर ख़ुशी चंद का अन्तर्राष्र्टीय बॉक्सिंग ट्रेनिंग कैम्प चीन के लिए चयन । छात्रा की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गर्व की लहर।
पिथौरागढ़ : 15 अगस्त से 30 अगस्त तक चीन में आयोजित अन्तर्राष्र्टीय बॉक्सिंग ट्रेनिंग कैम्प के लिए एशियन स्कूल की प्रतिभाशाली बॉक्सर ख़ुशी चंद का चयन हुआ है । इस कैम्प में भारत की 26 सदस्यीय टीम भाग लेंगी। अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग ट्रेनिंग कैम्प के लिए ख़ुशी चंद ने हाल ही में राष्ट्रिय बॉक्सिंग कोचिंग कैम्प , रोहतक में आयोजित चयन ट्रायल्स के दौरान गोल्ड पदक जीतकर अपनी जगह पक्की की है ।
विद्यालय के संस्थापक स्वामी डॉ वीरेन्द्रानंद ने छात्रा की इस उपलब्धि पर अभिभावकों सहित उन्हें बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें चाइना कैम्प में भाग लेने का मौका मिला है । ख़ुशी चंद की यह सफलता हम सब के लिए प्रेरणा है । उनका चयन स्कूल और क्षेत्र दोनों के लिए गर्व का विषय है ।
ख़ुशी चंद का चयन भारत की बढ़ती हुई खेल प्रतिभा का प्रमाण है । अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग ट्रेनिंग कैम्प चाइना उनके लिए अन्तर्राष्ट्रीय अनुभव और भविष्य की सफलता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।