पिथौरागढ़ : कांवड़ ड्यूटी में गया जवान 20 जुलाई से लापता ।
पिथौरागढ़ : जौलजीबी कोतवाली से कांवड़ यात्रा डयूटी में गया एक जवान 20 जुलाई से लापता है। प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में खोजबीन के बाद भी जवान का पता नहीं चल सका है।

मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के अनुसार , कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरक्षी देवेंद्र कुमार 20 जुलाई को कांवड़ मेला डयूटी के लिए रवाना हुआ और उसी दिन से लापता हो गया। इस संबंध में जोलजीबी कोतवाली में प्राथमिकी भी पंजीकृत की गई।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर गुमशुदा जवान की तलाश के लिए टीम गठित की गई। टीम ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर तक जवान की तलाश की। सोशल मीडिया और सर्विलांस तकनीक की मदद से भी खोजबीन की गई।
आरक्षी देवेंद्र कुमार की अंतिम लोकेशन 27 जुलाई को कटरा जम्मू की मिली। लगातार प्रयास के बाद भी गुमशुदा का कोई पता नहीं चल सका।
जवान का पता लगाने के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में प्रकाशन व प्रचार भी किया गया, परंतु जवान का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आमजन से गुमशुदा देवेंद्र कुमार के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस को देने की अपील की है।


