पिथौरागढ़ : डीएम ने सड़क से खुद हटाया बोल्डर ।
जिलाधिकारी ने मार्ग पर आए बोल्डरों को हटाकर स्वयं सुचारू किया आवागमन
पिथौरागढ़ : पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत पोलिंग बूथों के निरीक्षण के क्रम में आज अपराह्न जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी सड़क मार्ग से झूलाघाट क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जायजा लेने जा रहे थे। इसी दौरान कटियानी रोड पर भारी पत्थर और बोल्डरों के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए स्वयं श्रम कर बोल्डरों को हटाने में सहयोग किया। उनके साथ मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की सहायता से मार्ग को शीघ्र ही आवागमन के योग्य बना दिया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने दूरस्थ मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कटियानी का स्थलीय निरीक्षण भी किया और मतदान हेतु सारी व्यवस्थाएं परखी।
मानवीय संवेदनशीलता और प्रशासनिक जिम्मेदारी का यह उदाहरण न केवल समय की बचत का प्रतीक बना, बल्कि आमजन में एक प्रेरणादायी संदेश भी प्रसारित किया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर विजय गोस्वामी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण भी साथ उपस्थित रहे।