पिथौरागढ़ : जनसुनवाई दिवस पर डीएम ने सुनी आमजन की समस्याएं ।
जिलाधिकारी ने सुनीं आमजन की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश .
पिथौरागढ़ : प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई दिवस के तहत आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित एवं समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। कुल लगभग 40 से 45 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, पेयजल संकट, सड़क मरम्मत, आवास, पेंशन तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की प्राथमिकता के अनुसार जांच कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, और संबंधित शिकायतकर्ताओं को की गई कार्रवाई से अवगत कराएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, *“जिला प्रशासन एक टीम के रूप में कार्य करता है और टीमवर्क के माध्यम से ही हम जनता को बेहतर सेवाएं दे सकते हैं।* जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।” उन्होंने आमजन से अपील की कि वे निःसंकोच अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखें।
जनसुनवाई के दौरान, *एक महिला ने बताया कि उनके साथ भूमि क्रय के मामले में ₹12 लाख की धोखाधड़ी हुई है। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उपजिलाधिकारी सदर, SHO पिथौरागढ़ को कार्रवाई के निर्देश दिए और अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह को मामले की निगरानी करते हुए समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके तत्पश्चात संबंधित व्यक्ति ने आज ही महिला को ₹6 लाख, ₹4.5 लाख एवं ₹1.5 लाख के तीन चेक सौंपे हैं।* महिला ने बताया कि वह वर्ष 2023 से लगातार भूमि के हस्तांतरण के लिए प्रयास कर रही थीं, परंतु संबंधित व्यक्ति न केवल टालमटोल कर रहा था, बल्कि पैसे मांगने पर धमकाता भी था। आज जनसुनवाई में हस्तक्षेप के बाद उसने चेक दिए हैं और तीन दिन का समय मांगा है। महिला ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर आएं पर्यावरण प्रेमी को भी जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु काम करने के लिए एक पौधा देकर सम्मानित किया।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने गत माह समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक खबरों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण लेते हुए कार्रवाई की जानकारी मांगी और सभी लंबित मामलों में शीघ्र कार्यवाही कर ATR (Action Taken Report) प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यह जनसुनवाई कार्यक्रम नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को आयोजित किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को अपनी समस्याएं रखने हेतु एक सुलभ और प्रभावी मंच प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीएमओ डॉ. एस.एस. नबियाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

