पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : सिलौनी में bsnl टावर ठप , ग्रामीणों का टूटा सब्र ।

डिजिटल इंडिया का वादा अधूरा, सिलौनी में BSNL टावर एक साल से ठप — ग्रामीण बोले: अब सब्र का बांध टूट रहा है. 

पिथौरागढ़ : डीडीहाट तहसील के दूरस्थ गांव सिलौनी में बीते एक वर्ष पूर्व BSNL का 4G टावर तो लगाया गया, लेकिन अब तक यह टावर चालू नहीं हो सका है। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यह केवल एक “लोहे का ढांचा” बनकर खड़ा है।

गांव में नेटवर्क सुविधा न होने से लोग आज भी संचार, ऑनलाइन पढ़ाई, सरकारी योजनाओं और आपात सेवाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार “डिजिटल इंडिया” की बातें तो खूब करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।

ग्रामीण नरेंद्र सिंह (पूर्व सैनिक) कहते हैं —

“सरकार गांव-गांव में डिजिटल इंडिया की बात करती है, लेकिन हमारे गांव में मोबाइल नेटवर्क तक नहीं है। क्या यही डिजिटल इंडिया है?”

हनुमान सिंह कार्की (पूर्व ग्राम प्रधान) ने कहा
अगर BSNL टावर चालू हो जाता तो हमें प्राइवेट कंपनियों के महंगे पैक नहीं खरीदने पड़ते। विभाग की लापरवाही के कारण हमें मजबूरी में ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।”

राम सिंह बसेड़ा (पूर्व ग्राम प्रधान) ने चेतावनी दी —

यदि जल्द ही टावर चालू नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी BSNL विभाग की होगी।

वहीं ललित सिंह ऐरी (वर्तमान ग्राम प्रधान) ने कहा —

इस टावर के शुरू होने से केवल सिलौनी ही नहीं, बल्कि आसपास के कई गांवों को भी संचार सुविधा का लाभ मिलेगा। लेकिन कंपनी का सुस्त रवैया पूरे क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”

ग्रामीणों ने कई बार BSNL विभाग से शिकायतें कीं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला। उनका कहना है कि नेटवर्क की कमी से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, डिजिटल भुगतान, और आपात स्थिति में संपर्क करना तक मुश्किल हो गया है।

लोगों का कहना है कि “एक साल से टावर तो खड़ा है, लेकिन सिग्नल नहीं आता”, यह सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान की पोल खोलने के लिए काफी है।

✍️ हेमंत कुमार,
(जौलजीवी / पिथौरागढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *