पिथौरागढ़ : एएचटीयू एवं चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा स्कूल में जागरूकता अभियान आयोजित ।
एएचटीयू पिथौरागढ़ एवं चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा स्कूल में जागरूकता अभियान आयोजित.
पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ में आज पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम व चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा विवेकानन्द इण्टर कालेज पिथौरागढ़ में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
इस अभियान में एचसीपी तारा बोनाल, हे0का0 दीपक खनका तथा चाइल्ड हेल्पलाइन से निर्मला पाण्डे, किरन जोशी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को भिक्षावृत्ति के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और उन्हें इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों व बच्चों के अधिकारों की जानकारी दी गई।
यह अभियान जनपद में भिक्षावृत्ति के विरुद्ध ठोस कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य नाबालिग बच्चों को उनके अधिकार दिलाना तथा समाज से भिक्षावृत्ति की प्रवृत्ति को समाप्त करना है।
इसके अतिरिक्त, पिथौरागढ़ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, लोगों को पोस्टर, पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया।