पिथौरागढ़ : महाविद्यालय को लेकर पीपलकोट Vs देवदार | पढ़ें पूरी ख़बर !
जनपद पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकासखंड के पीपलकोट में महाविद्यालय की स्थापना किये जाने की मांग को लेकर विगत 23 जुलाई से वड्डा में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी हैं। तो वहीँअब विकासखण्ड मूनाकोट के मर्सोली/देवदार के ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी से मुलाक़ात कर मर्सोली/देवदार में महाविद्यालय खोलने की मांग की है। दोनों ही क्षेत्रों के लोग अपने अपने क्षेत्रों में महाविद्यालय खोलने हेतुपर्याप्त मानक होने का दावा कर रहे हैं।
मर्सोली/देवदार के ग्रामीणों का कहना है कि महाविद्यालय हेतुशासन द्वारा पहले ही देवदार में भूमि स्वीकृत है, इसलिए शीघ्र देवदार में महाविद्यालय शुरूकिया जाए। वहीँ मूनाकोट के ग्रामीणों का कहना है कि महाविद्यालय मानकों के अनुसार खुलना चाहिए और मूनाकोट-पीपलकोट मानकों के अनुसार उचित स्थान है। कहा मूनाकोट क्षेत्र अंतर्गत 15 इंटर कॉलेज हैं जिससे महाविद्यालय में पर्याप्त छात्र संख्या रहेगी। पिथौरागढ़ बाज़ार से मूनाकोट के लिए लगातार टैक्सियां भी चलती हैं जिससे छात्र छात्राओं को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होगी।