चंपावत : संविधान दिवस के अवसर पर रंग कारवां संस्था द्वारा किया गया कार्यक्रम आयोजित ।
चंपावत: संविधान दिवस के अवसर पर रंग कारवाँ संस्था द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में ‘आओ जागरूक नागरिक बनें’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चंपावत : ‘आओ जागरूक नागरिक बनें’ कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत मल्लिकार्जुन स्कूल और यूनिवर्सल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य एक जागरूक नागरिक कैसे बने रहा।
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेद सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे समाज में संविधान के मूल्यों को अंगीकृत किया जाना चाहिए। रंग कारवाँ संस्था का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बढ़ चढ़कर कार्यक्रमों में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन रंग कारवाँ के तरूण और किरन ने किया।
रंग कारवाँ संस्था कम्यूटिनी -वार्तालीप कोएलिशन के 40 संस्थाओं के साथ, 12 राज्यों में 1800+ युवाओं के लिए प्रभावशाली अनुभवों का सह-निर्माण कर रहे हैं, ताकि वे जागरूक नागरिक (जाग्रिक) बन सकें, जो संवैधानिक मूल्यों को समझें और उन्हें अपने जीवन में अपनाएं।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेद सिंह, प्राचार्या मंजू टम्टा, प्राचार्य विक्रम फर्त्याल समेत समस्त अध्यापक गण एवं रंग कारवाँ संस्था की टीम किरन, तरूण, लता, सचिन, गुंजन, हिमानी, संगीता, ज्योति, हेमा एवं राहुल आदि मौजूद रहे।