उत्तराखंड : दिल्ली में उत्तराखंड की बसों की नो एंट्री ।
दिल्ली सरकार के आदेश के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो से दिल्ली रूट पर संचालित होने वाली 16 बसें प्रतिबंधित कर दी गई हैं. जिससे रामनगर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है. जिसके तहत दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं. जिसके क्रम में दिल्ली में अब प्रवेश करने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों पर भी रोक लगा दी गई है. इसके बाद रामनगर में भी अब विभिन्न स्थानों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं इसी क्रम में रामनगर डिपो से भी हर रोज यात्रियों को लेकर रामनगर से दिल्ली जाने वाली 16 बसें दिल्ली में प्रतिबंधित कर दी गई हैं.
मीडिया रिपोट्स के अनुसार, रामनगर डिपो के सहायक महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद रामनगर डिपो से हर रोज दिल्ली जाने वाली BS 3, BS 4 की 16 बसें दिल्ली रूट पर चलानी बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब इन बसों को रामनगर से अन्य रूटों पर रवाना किया जा रहा है, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब दिल्ली सरकार के लिए गए फैसले के बाद रामनगर से दिल्ली के लिए BS6 और सीएनजी की बसों को रवाना किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि रामनगर डिपो में 14 बसें आ गई हैं, जबकि एक बस कुछ दिन में और पहुंचेगी. इसके बाद रामनगर डिपो से 15 नई बसों से दिल्ली यात्रियों को रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नई बसें जहां एक ओर हाईटेक हैं. उन्होंने बताया कि क्योंकि रामनगर डिपो कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार पर है, यहां हर रोज भारी संख्या से दिल्ली के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में अभी और बसों की आवश्यकता है, जिसके लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया है.