पिथौरागढ़ : नीट परीक्षा, विश्व रक्त दिवस , मौत के बाद परिजनों में आक्रोश , पढ़े जनपद पिथौरागढ़ से जुड़ी यह सब खबरें।
1. नीट परीक्षा में धांधली को लेकर देश भर में युवाओं में जबरदस्त गुस्सा है। नगर पिथौरागढ़ में भी युवाओं में ख़ासी नाराजगी और निराशा है । उन्होंने रिइग्जाम कराने की मांग के साथ ही CBI जांच की भी मांग की है।
2. विकासखण्ड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत सेरासुराईधार के ग्रामीणों ने SDM के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा कि गाँव में विगत 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहा संबधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है । उन्होंने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
3. विश्व रक्तदान दिवस पर आज 55 वीं वाहिनी सशत्र सीमा बल पिथौरागढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान SSB के 40 से अधिक जवानों ने जरूरतमंदों के रक्तदान किया। कमांडेंट आशीष कुमार जवानों को रक्तदान शिविरों को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
4. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं पर चर्चा की गई। शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित किये जाने, सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान निषेध, तम्बाकू उपयोगकर्ताओ की कांउन्सलिंग कर उन्हें तंबाकू छोड़ने हेतू प्रेरित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद के सभी विद्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण के लिए एक नोडल नामित करने तथा स्कूल प्रार्थना के समय सभी विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे मे जानकारी देने को लेकर निर्देशित किया। पुलिस विभाग को सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने वाले के विरुद्ध अधिकतम 200 रुपये तक का अर्थदण्ड वसूलने का लक्ष्य दिया। साथ ही समस्त विभागध्यक्ष को अपने कार्यालय को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित करने एवं परिसर में तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
5. नगर पिथौरागढ़ में हर रोज प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर के नेतृत्व में गांधी चौक में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आज उनके धरने को पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति ने भी समर्थन दिया।
6. जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती एक युवक की उपचार के दौरान मौत होने पर परिजनों ने उपचार में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिला अधिकारी को भेजे ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि कल सुबह 36 वर्षीय पुष्कर सिंह पुत्र चंद्र सिंह पानू को तबियत ख़राब होने पर जिला चिकत्सालय पिथौरागढ़ में दिखाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया। परिजनों ने आरोप लगाया है उन्हें दिन भर मरीज के हालत या बिमारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया। शाम को मरीज टॉयलेट गया और 5 मिनट बाद भी जब वह वापिस नहीं आया तो परिजन उसे देखने गए तो मरीज वहां अचेत अवस्था में पड़ा हुवा था। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।.परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा जब मरीज की हालत गंभीर थी तो उसे ICU में क्यों नहीं रखा गया, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज क्यों नहीं किया गया? या उसे हायर सेंटर रेफ़र क्यों नहीं किया गया? उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। वहीँ पीएमएस डॉ जेएस नबियाल ने कहा कि मामले की जांच हेतु कमिटी बैठाई जायेगी , कमिटी की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
7. सीमान्त क्षेत्र धारचूला में लगे BSNL टावरों का शीघ्र संचालन करने की मांग को लेकर युवा समाज सेवी भवान बिष्ट ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।
8. अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में एक दिन पहले वनाग्नि की घटना से हर कोई स्तब्ध है. इसमें चार वन कर्मियों की मौत हो गई और चार वनकर्मी झुलसे भी हैं. इस पूरे मामले में बड़े अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आ रही है. शायद यही कारण है कि अब वन विभाग के बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो IFS अफसरों को सप्सेंड किया है. एक IFS अफसर को वन मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कुमाऊं मंडल में वनाग्नि की घटनाओं को सरकार ने बेहद ज्यादा गंभीरता से लिया है. अब इस प्रकरण के सामने आने के बाद कई और बड़े अधिकारी भी रडार पर आ गए हैं. सरकार की तरफ से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि ऐसी गलतियों के लिए छोटे अधिकारियों को कार्रवाई की जद में लाने के बजाय जिम्मेदार बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उत्तराखंड में वनाग्नि के घटना में मरने वाले चार वनकर्मियों की मौत पर दु:ख जताया है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया है कि वो पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें. साथ ही उन्हें उचित मुआवजा दिया जाये । आपको बता दें सीएम पुष्कर धामी कल ही मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान चुके हैं।