पिथौरागढ़ : नवोदय स्कूल में प्रवेश परीक्षा हेतु सूचना | पढ़ें पूरी जानकारी !
पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, मर्सोलिभाट , आठगांव शिलिंग, पिथौरागढ़ (उत्तराखण्ड)सत्र 2025-26 में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा हेतु सूचना।
प्राचार्य पीएम श्री स्कूल,जवाहर नवोदय विद्यालय, मर्शोलीभाट, आठगांव सिलिंग, पिथौरागढ़ प्रदीप मिश्रा ने बताया है कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र 2025-26 में कक्षा – 06 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर निःशुल्क भरे जा सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा-5 में जनपद – पिथौरागढ़ में अध्ययनरत वे सभी विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं जिनकी जन्मतिथि 01मई,2013 से 31, जुलाई 2015 (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) के मध्य है एवं आवेदक पिथौरागढ़ जनपद का निवासी होना अनिवार्य है। ओ०बी०सी० अभ्यर्थी को केन्द्रीय सूची में होना अनिवार्य है ।
आवेदक आवेदन हेतु उपर्युक्त वेबसाइट पर दिये गये प्रमाण पत्र को फोटो व अपने तथा माता / पिता के हस्ताक्षरों के साथ भरकर अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाणित करवाकर अपलोड करें। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 09.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य ज०न०वि०, पिथौरागढ़ से संपर्क करें अथवा निम्न फोन नम्बर पर सम्पर्क करें।
8630463758, 9458135181, 8449116533