मुनस्यारी : ऑपरेशन कालनेमि के तहत संदिग्ध बाबा गिरफ़्तार।
“ऑपरेशन कालनेमी” के तहत थाना मुनस्यारी पुलिस द्वारा संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया.
मुनस्यारी : थाना मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बाबा के वेश में संदिग्ध रूप से घूम रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या द्वारा उक्त व्यक्ति को पूछताछ हेतु थाना लाया गया तथा उसकी पहचान सम्बन्धी दस्तावेजों की जांच की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम बलराम लामीछामी, निवासी गौरीनगर, काठमांडू, नेपाल बताया।
प्रारम्भिक पूछताछ में उसने बताया कि वह हरिद्वार से आया है तथा विगत तीन दिन से मुनस्यारी क्षेत्र में घूम रहा था।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी उक्त व्यक्ति से विस्तृत पूछताछ एवं आवश्यक सतर्कता संबंधी कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा समुचित कार्यवाही के उपरांत उक्त व्यक्ति को नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया, जहां से उसे उसके घर भेजा जा रहा है।
जनपद पिथौरागढ़ पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी निरंतर जारी रखी जाएगी।


