हल्द्वानी : हल्द्वानी से पिथौरागढ़ कार ले पंहुचा नाबालिक ।
हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से 15 जुलाई को लापता हुए नाबालिग छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्रा को कार चलाने का शौक है. इसलिए उसने अपने दाऊ के खाते से दो लाख रुपए उड़ाए और पुरानी कार खरीदी. इसके बाद छात्र कार से घूमने चला गया. पुलिस ने नाबालिग छात्र को कार के साथ पिथौरागढ़ से बरामद किया है.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार , पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर नाबालिग छात्र की गुमशुदगी दर्ज की. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग को कार चलाने का भी काफी शौक है. इसलिए उसने पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए स्कैनर और अन्य ऑनलाइन तरीकों से ताऊ के खाते से करीब दो लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद पुरानी कार खरीद ली. ताऊ ने भी जब अपने बैंक खाते की डिटेल चेक की तो उसने से दो लाख रुपए गायब मिले.
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़का किसी दूसरे नाम से कार चला रहा था. इतना ही नहीं ताऊ को उस पर कोई शक न इसीलिए वो अपनी कार को भी घर पर खड़ा नहीं करता था. 15 जुलाई को नाबालिग घर में किसी को बिना बताए कार लेकर पिथौरागढ़ चला गया था. पुलिस ने छात्र को पिथौरागढ़ से बरामद कर लिया है.