उत्तराखंड : मौसम विभाग ने ज़ारी की चेतावनी कहा फिर बदल सकता है मौसम अपना मिज़ाज।
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का फेरबदल जारी है. पहाड़ों में कहीं धूप तो कहीं छांव की स्थिति बनी हुई है . उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज 26 मई को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ जगहो पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी भी जारी की है. जबकि, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की बौछार पड़ सकती है.