पिथौरागढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण, माँ जगदिशीला डोले के स्वागत के साथ ही द एशियन अकादमी पिथौरागढ़ में संपन्न हुए कई भव्य कार्यक्रम।
पिथौरागढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज द एशियन अकादमी स्कूल पिथौरागढ़ के प्रांगण मे विशाल स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के संस्थापक हिमालयन पिठाधिश्वर श्री श्री 1008 स्वामी वीरेंन्द्रानंद , महामंडलेश्वर श्री पंचदश नाम जूना अखाडा ने पुलिस विभाग पिथौरागढ़ को विश्व पर्यावरण दिवस पर कई प्रकार के वृक्षों का दान कर भविष्य को सुदृढ़ बनाने के साथ ही प्रकृति को अति सुंदर बनाये रखने व बनाने की प्रेरणा दी.
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद नैथानी के निर्देशन मे चलने वाली उत्तराखंड की लोकप्रिय बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोला यात्रा आज द एशियन अकादमी स्कूल मे पहुंची। विद्यालय के परिवार ने वैदिक रीती से जगदीशिला डोला की पूजा अर्चना की एवं यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें, यह यात्रा पुरे उत्तराखंड की यात्रा कर गंगा दशहरा के अवसर पर मूल भूमि विशोन पर्वत मे संपन्न होती हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड की लोक गायिका श्रीमती कमला देवी ने अपनी आध्यात्मिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मजूद मंत्री प्रसाद नैथानी एवं अन्य गडमान्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण कर विश्व की रक्षा का संकल्प लिया। जिसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी जी ने डोला यात्रियो, लोक गायिका कमला देवी एवं जगदीशिला डोला के सभी छात्रों, जन समुदाय को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी तथा समाज के विकास के लिए प्रार्थना भी की।
कार्यक्रम मे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लंठी, गोपू मेहर, एशियन स्कूल के अभिभावक संघ के अध्यक्ष अशोक पाठक, प्रधानाचार्य यशोदा पाठक, न्यूज़ पिथौरागढ़ (news pth tv)के संस्थापक प्रदीप सेकरियाल, समाज सेवीका बबिता पुनेठा, मधु जोशी, सहित समस्त अध्यापक / अध्यापिकायें मौजूद रही।