पिथौरागढ़ : महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन ।
देश के जाने माने संत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का आज मुंबई में निधन हो गया है. पायलट बाबा ने पाकिस्तान से हुए 2 युद्धों में फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थी. उसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था. पायलट बाबा को बुधवार को हरिद्वार में समाधि दी जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े की पूरे प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा है. जूना अखाड़े द्वारा तीन दिन का शोक घोषित किया गया है. इन तीन दिनों में पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हवन तथा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी.