पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए हवाई सेवा का शुभारम्भ।

पिथौरागढ़ : सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए वर्चुअली एलायंस एगर के 42 सीटर विमान सेवा का शुभारंभ करते हुए जनपद पिथौरागढ़ को सौगात दी है।

CM धामी ने उत्तराखण्ड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत हवाई सेवा पिथौरागढ़ दिल्ली वर्चुअली एवं नैनी सैनी एयरपोर्ट से पूर्व महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी , सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, भारत सरकार अजय टम्टा व विधायक मयूख महर ने एलायंस एगर के 42 सीटर विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हवाई सेवाओं को प्रारम्भ करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास सभागार से दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा, देहरादून-जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून-गौचर (चमोली) हेलीसेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ से दिल्ली तक सीधी फ्लाइट का इंतजार बहुत समय से था। फ्लाइट के शुरू हो जाने से पिथौरागढ़ वासियों को इसका लाभ मिलेगा। पिथौरागढ़ से देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने में 1:25 घंटे का समय लगेगा व हवाई यात्रा में 2500/ रुपए किराया होगा। इसके अतिरिक्त जनपद के आस–पास के पर्यटन स्थलों दारमा, व्यास घाटी, गुंजी, आदि कैलाश, चौकोड़ी आदि तक भी पर्यटक आदि पर्यटन स्थलों पर आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे।

नैनिसैनी एअरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, एसपी रेखा यादव, अपर जिला अधिकारी डॉ.शिव कुमार बरनवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा केदार जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा वीरेंद्र सिंह बल्दिया, जिला महामंत्री राकेश देवलाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह लूठी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *